
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सभी विधानसभा प्रत्याशियों ने शहर में पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जकाँछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने मरवाही विधानसभा से नामांकन भरा। उनके साथ ही बिल्हा से सियाराम कौशिक, बिलासपुर शहर प्रत्याशी बृजेश साहू, तखतपुर से जकाँछ प्रत्याशी संतोष कौशिक ने नांमाकन दाखिल किया। इस दौरान सभी प्रत्याशी रैली निकालकर एक साथ होकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, यहां से सभी ने नियमानुसार नामांकन फार्म जमा किया। और चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
इस दौरान अमित जोगी, अनिल टाह, प्रभारी सैयद निहाल, विशंभर गुलहरे, बंटी खान, संजय जायसवाल, डॉ. महेंद्र रात्रे, फारुख खान, समीर अहमद, दिनेश यादव, मनोज खरे, राजेश्वर भार्गव, जीतू ठाकुर, पिंटू जासवाल, भरत जोशी, राहुल पहुंचेल, राज बंजारे, विनोद बंजारा, हिमेश साहु, मार्गरेट बेंजामिन, सुनीता यादव, सुधा यादव, कुंती उइके, बॉर्बी राज ललिता, गोविंदा घृतलहरे, रोहित अनंत, भारद्वाज, सुशीला खजुरिया, गोविंदा, शेख फातिमा, वहाब अली, मोइन खान, अन्नपूर्णा संदीप महतो, अल्वी आरा, सरोजनी लहरे, पुष्पा मसीह, नीतिश शर्मा, ममता उइके, आलोक ठाकरे, ईश्वर राव नायडू आदि उपस्थित थे।