लोक सुराज अभियान को सरकार का प्रपोगंडा बताया कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने
गांव में साफ पानी नहीं, शौचालय नहीं,सड़क नहीं, गरीबों को पेंशन नहीं
बिलासपुर। कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने कहा है कि लोक सुराज अभियान के नाम पर सरकार प्रपोगंडा कर रही है। गांव की हकीकत तो यह है कि गांव में साफ पानी नहीं है, शौचालय नहीं है, सड़क नही है, गरीबों को पेंशन नहीं मिल रहा है। यही हाल शहर का भी है। सड़क के स्थान पर गड्डे ही गड्डे हैं। सरकार लोक सुराज के नाम पर जनता को धोखा दे रही है।
श्री पाण्डेय कोटा के वार्ड क्रमांक 15 धौराभाठा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले साल ग्राम सुराज में जिले में 3 लाख 25 हजार शिकायत आए थे। जिसका निराकरण नहीं किया गया है। समाधान के नाम पर पत्राचार कर मामले को कागजों में ही ठीक कर आंकड़े दिखाए जा रहे हैं । लोगों तक सुविधा तो दूर अधिकारी हालात जानने भी नहीं पहुंचे हैं। सरकार फिर से प्रपोगंडा करने पहुंच रही है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि छोटे करगी बड़े करगी, गोबरी पाट, कुवारीमुड़ा, लालपुर, सल्का नवांगाव,डबरीपारा में लगातार जा रह हूँ । वहां की स्थिति बहुत ही खराब हैं। गांव में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। घरों में शौचालय नहीं है। गरीबों को पेंशन नहीं मिल रहा है और वे सरकारी कार्यालयों में भटक रहे हैं । यही हाल बिलासपुर शहर का भी है। यहां तो सालों से सड़क ही गायब है। लोग परेशान है। सीवरेज में लोगों की मौत हो रही है, इसके बाद भी सरकार के कान में जू तक नहीं रेंगी है। सरकारी पूरा अमला लोक सुराज के नाम पर भ्रमण करके लाखों रूपए खर्च करेगा, और गरीब जनता को कुछ भी नहीं मिलेगा । कागजी आंकड़ों पर खाना पूर्ति की जाएगी।