
बिलासपुर। विधायक अमित जोगी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए भाजपा की पराजित उम्मीदवार समीरा पैकरा ने चुनाव याचिका दाखिल की थी, लंबी सुनवाई के बाद अब बहस शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में जोगी के खिलाफ मेरे द्वारा दाखिल याचिका पर लंबे समय से सुनवाई के दौरान अभी बहस शुरू हुई है। बहस के दौरान आज यह मुद्दा सामने आया कि अमित जोगी विदेश में जन्मे हैं। अमित जोगी ने स्वयं स्वीकार किया है कि वे अमेरिका में पैदा हुए और सरबहरा में नहीं। जाति संबंधी प्रमाण पत्र में उन्होंने अपना जन्म सरबहरा में होना बताया है, इस तरह यदि कोई शपथ पत्र में त्रुटि या गलत जानकारी देता है तो उसका सर्टिफिकेट निरस्त हो जाना चाहिए।
समीरा ने बताया कि एक गरीब आदमी को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में कई महीनों का समय लगता है। लेकिन अमित जोगी को चुनाव के समय एक ही दिन के भीतर जाति संबंधी प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े तरीके से मिला है। यह साफ-साफ स्पष्ट हो गया है क्योंकि अमित जोगी ने खुद ही न्यायालय में यह स्वीकार किया था। समीरा ने बताया कि अजीत जोगी और अमित जोगी आदिवासी नहीं हैं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस पर मुहर भी लग जाएगी। समीरा ने बताया कि गवाही जब-तक खत्म नहीं होती, तब तक बहस जारी रहेगी।