बिलासपुर। शिक्षा कर्मियों की बिना शर्त हड़ताल टूटने के बाद से ऐसा लग रहा था कि इनसे सबक लेकर बाकी कर्मचारी संघ शायद इस रास्ते पर जाए परन्तु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आंदोलन की राह बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी विरोध के दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर काम करते नजर आए वे केंद्र के समान वेतनमान के साथ ही चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान की मांग कर रहे हैं। सरकार के ध्यान नहीं देने के कारण दूसरे चरण में 10 जनवरी को सामूहिक अवकाश के आवेदन अभी से आने शुरू हो गए हैं। जिले के सिम्स , जिला चिकित्सालय , मानसिक चिकित्सालय ,बिल्हा , मस्तूरी , कोटा , तखतपुर ,गौरेला , पेंड्रा , मरवाही , रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र सहित 67 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों में से अधिकतर के आवेदन आने से 10 जनवरी को चिकित्सा व्यवस्था ठप्प पड़ने के आसार दिख रहे हैं। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने के बाद 29 जनवरी से प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो स्वास्थ्य सेवाओं के ठप्प पड़ने से प्रदेश की गरीब जनता की परेशानियाँ बढ़ने वाली हैं।