बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अधिवक्ता शैलेश आहूजा ने शनिवार को कोनी क्षेत्र से अपना प्रचार-प्रसार शुरू किया। यहां से सरकंडा होते हुए नूतन कॉलोनी चौक तक शैलेश ने जनता से मिलकर उन्हें पार्टी की विचारधारा और विजन से अवगत कराया। साथ ही उनकी समस्याएं सुनी एवं जीत के बाद उन सभी समस्याओं को जड़ से खत्म करने व जनसुविधाओं में बेहतर विस्तार करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान आप प्रत्याशी शैलेश आहूजा के साथ करन नानहेत, अमर आहूजा, पलाश राजनी, गौरांग, डी डी सिंह, राकेश राईकेश, आयुष कुमार, रश्मि सिंह, मुस्कान शर्मा, विनीता सिंह, सुनंदा वर्मा, राजकुमार साहू, व्यास साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।