बिलासपुर/ भारत में सर्वाधिक युवा हैं, इसलिए युवाओं के उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। युवा अपनी उर्जा से प्रतिभा को निखारें। उक्त बातें नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने आज बिलासा कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्नेह सम्मेलन में कही। इस अवसर पर अग्रवाल ने महाविद्यालय के सायकल स्टैण्ड, गार्डन एवं मानसिक तनाव परामर्श केन्द्र का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर किशोर राय ,नगर निगम सभापति अशोक विधानी, एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, एल्डरमेन महेश चन्द्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल सहित पूर्व प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालयीन छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।