
रायपुर। बिलासपुर से अमर अग्रवाल को टिकट देने के विरोध में जिला भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने लगभग 500 की संख्या में रायपुर भाजपा प्रदेश एकात्म कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए भाजपा के शहर संयोजक डॉ. मनीष राय को टिकट देने की मांग की है। युवा कार्यकर्ताओं ने मंत्री अमर के शासनकाल को निरर्थक ठहराया और बताया कि अमर अग्रवाल के विधायक 20 साल तक रहते हुए भी बिलासपुर में बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्या खड़ी हुई है। इसलिए शहर नेतृत्व में परिवर्तन जरूरी है। अमर अग्रवाल ने बिलासपुर का विनाश किया है और रायपुर से 10 साल पीछे धकेल दिया है। गर्भाशय कांड, आंख फोड़वा कांड, सिम्स का घोटाला और सीवरेज जैसा भ्रष्टाचार अमर अग्रवाल की देन है।
यूथ कार्यकर्ताओं ने डॉ. मनीष राय की तारीफ करते हुए कहा कि मनीष राय द्वारा सामाजिक संगठन माई होम चलाकर जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर रोज लोगों को नई-नई सीख दी जाती है। इसके साथ ही जन कल्याण के कार्य में डॉ. मनीष लगातार सक्रिय रहते हैं। बिलासपुर शहर से विधानसभा में उम्मीदवार का टिकट डॉ.मनीष राय को ही मिलना चाहिए।
वहीं इस मामले में डॉ. मनीष राय ने बताया कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं और एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी में भी कार्यरत है। उनका संकल्प और उद्देश्य एकमात्र है और वह है सर्वांगीण विकास बिलासपुर का। मनीष राय ने कहा है कि उन्होंने केवल पार्टी के सदस्य होने के नाते टिकट की मांग की है।