नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है और उन्हें अब यह आरोप साबित करना चाहिए या संसद में आकर बताना चाहिए कि उन्होंने किस वजह से और किस आधार पर यह आरोप लगाया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से संसद में जवाब देने का आग्रह करते हुए साफ किया कि आरोप उन्होंने लगाया है तो उन्हें ही इसे सिद्ध करना है या इसके लिए माफी मांगनी है।
आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने किस वजह से यह बयान दिया है। प्रधानमंत्री को अब आरोप सिद्ध करना पड़ेगा या फिर सदन में आकर इस बारे में अपनी बात रखनी पड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मसले पर माफी सिर्फ मोदी को ही मांगनी होगी और उनकी तरफ से अन्य किसी व्यक्ति की बात नहीं सुनी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह नहीं हो सकता कि‘कत्ल कोई करे और फांसी किसी और को लगे‘। यह आरोप जिन्होंने लगाया है उन्हीं को इसे सिद्ध करना होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो आरोप प्रधानमंत्री ने लगाए हैं उनका फैसला सडक़ पर, पंचायत में या अदालत में नहीं हो सकता बल्कि फैसला लोकतंत्र के उसी मंदिर में होना है जिसके सदस्य खुद प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री दोनों हैं।
मोदी ने जो आरोप सार्वजनिक रूप से लगाया है उसे अब उन्हें सदन में भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पर यदि देश का प्रधानमंत्री आरोप लगाता है कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश कर रहे हैं तो यह बहुत गंभीर आरोप है।