
जोगी ने कहा है कि डाॅ. रमन सिंह के पिछले 14 साल से इस प्रकार के थोथे और अनावश्यक खर्चिले अभियानों का संचालन करते हुए प्रदेश के जनता के पैसे का केवल दुरूपयोग ही किया है। ऐसे नाकारा अभियानों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है तथा प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा के खोखले आयोजनों एवं अभियानों से उठ चुका है तथा अब जनता भाजपाई सत्ता का तख्ता पलटने पर उतारू है। सुराज अभियान की चहुओर हर साल इतनी ज्यादा आलोचना हुई है कि अब इनकी हरकतों को देखते हुए आलोचना शब्द बौना हो चुका है, इस अभियान ने प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का स्केण्डल का रूप धारण कर लिया है क्योकि भाजपा अपने 14 वर्षो के कार्यकाल में इस प्रकार के आयोजन एवं अभियानों के माध्यम से प्रदेश वासियों को चकमा देने में पारगत सिंद्व हो चुकी है।
