बिलासपुर।लायंस क्लब के बैनर तले 25 अक्टूबर को थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से होगा। शिविर गुरुवार को श्रीराम न्यू क्लॉथ मार्केट में लगाया जाएगा इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख होंगे। कार्यक्रम संयोजक मनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ का विशेष सहयोग मिला है। इसमें अध्यक्ष किशोर पंजवानी, विमल केडिया, कोषाध्यक्ष हरीश जैसवानी ने रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिविर की तैयारियों में लायंस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सचिव सीए रौनक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, अजीत टुटेजा, अमरजीत टुटेजा, हरीश हिंदूजा, उमेश मुरारका, विवेक अग्रवाल, मुकेश महलवानी, कैलाश खुशलानी, चरणजीत सिंह गंभीर, हरभजन सिंह, गंभीर दर्शन सिंह छाबड़ा लगे हुए।