नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 40 हजार रुपये घूस लेने के मामले में सिविल लाइन्स के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने निर्माण कार्य से जुड़ी फाइल क्लियर करने के लिए 40 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
जांच एजेंसी ने घूस मांगने की शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया एवं एसडीएम कार्यालय में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर रफीउर रहमान को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने इसी सिलसिले में कपिलदेव नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी कर्मचारी के आवास एवं कार्यालय परिसर तथा निजी व्यक्ति के आवास पर सीबीआई ने छापे मारे हैं और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये हैं। आगे की जांच जारी है।