नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, मैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं।
मैं आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘न्यू इंडिया’ के निर्माता युवाओं की अदम्य ऊर्जा और उत्साह को सलाम करता हूं। मोदी ने अपने संदेश के साथ स्वामी विवेकानंद का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।