बिलासा शक्ति टीम का गठन और इसका क्रियान्वयन बिलासपुर के एस पी का एक सराहनीय कदम कहा जा सकता है हालांकि इस टीम से बिलासपुर की जनता को काफी अपेक्षाएं है जिस पर खरा उतरना अभी बाकी है गुरुवार को बिलासा शक्ति टीम उपनिरीक्षक किरण राजपुत के नेतृत्व में सरकंडा स्थित ड्रीमलैंड स्कूल पहुंची और पुलिस को मुश्किल का साथी दोस्त बताया और अवगत कराया कि आजकल किस तरह से शातिर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इस मौके पर अपरिचितों से कोई भी खाने की चीज न लेने ,साथ न जाने और मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निपटे इसके गुर बताए ।इस मौके पर पुलिस महकमे की टीम साथ रही और ऐसे कार्यक्रम सभी स्कूलों में आयोजित करने की बात कार्यक्रम में उपस्थित उप निरीक्षक किरण राजपूत ने कही अब सबसे अहम बात की नए एस पी इस टास्क को किस तरह सपोर्ट करते हैं ।