नई दिल्ली/सभी काे ट्रेन में सफर करना अच्छा लगता हैं। परंतु जब सबसे अच्छी ट्रेनों में से एक मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में चूहा मिले तो हैरत तो होगी ही, चूहा काट ले और कोई मानने को न तैयार हो तो परेशान होना लाजिमी है। यह घटना हुई हैं, मंगलवार को दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में। इस ट्रेन में सफर कर रहे एक वृद्ध ब्रिजभूषण सूद के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उनके कान पर रात करीब 12 बजे एक चूहे ने काटा और खून से सना रुमाल लेकर वह मेडिकल सहायता के इंतजार में बैठे रहे। बाद में डॉक्टर ने इसे खाज बताकर पल्ला झाड़ लिया।
बृजभूषण ने बताया कि वह राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे कि रात लगभग 11ः40 मिनट पर एक चूहे ने काट लिया। इसके बाद वह लगभग तीन घंटे तक मेडिकल सहायता का इंतजार करते रहे। उन्हाेंने बताया कि वह अक्सर राजधानी से यात्रा करते हैं और इसमें चूहों का होना आम है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि उन्हें चोट पहुंची है। जब उन्होंने टीटीई को बताया तो उन्होंने अगले स्टेशन पर मदद आने की बात कही। इंतजार करने के बाद भी अगले स्टेशन पर कोई नहीं आया। बाद में वडोदरा स्टेशन पर एक महिला डॉक्टर आई और बड़ी बेरुखी से दवा लिखकर उनसे 500 रुपए भी लिए। सूद दिल के मरीज हैं और डॉक्टर ने उनकी दवाएं भी ढंग से नहीं देखीं और यूं ही उनके लिए दवा लिख दी।
रेलवे के एक डाक्टर ने दावा किया कि उन्हें चूहे ने नहीं काटा और यह सिर्फ खाज है क्योंकि तकिए पर भी खून का कोई निशान नहीं मिला है। वहीं, इस मामले पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 5 जनवरी को ही कीड़े मारने वाली दवाई का छिड़काव किया गया था और चूहों को रोकनें के लिए हर प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया था।