
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय संगठन मंत्री करण मधुकर ने बताया कि तारामंडल व ऑक्सीजन निर्माण के नाम पर बेवजह लाखों पेड़-पौधों की कटाई कर दी गई। इसके विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और शहर में किसी भी निर्माण कार्य के लिए पेड़ पौधे की कटाई पर रोक लगाने की मांग की है। करण ने कहा कि शहर में हरियाली योजना के तहत जो लाखों पेड़-पौधे खानापूर्ति के लिए लगाए गए हैं, उनकी देखभाल न होने के कारण अधिकांश पौधे नष्ट हो गए व बाकी पौधे नष्ट होने के कगार पर है। करण ने बताया कि शहर में लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है इसके चलते कई दुष्परिणाम हमें भुगतने पड़ रहे हैं।
अभी भी पेड़ों की कटाई अंधाधुंध जारी है। सरकार बेपरवाह होकर विकास कार्यों में जबरन पेड़ों की बलि दे रही है। इसके विरोध में हमने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने और वृक्षारोपण किए गए पौधों की उचित देखभाल करने की मांग की है। इस दौरान मुकेश मानिकपुरी संभाग सचिव, अन्नपूर्णा यादव नगरीय निकाय अध्यक्ष, अखिलेश डहरिया शहर सोशल मिडिया प्रभारी, योगेश जांगडे उप मिडिया प्रभारी, राजा चतुर्वेदी, शिव जांगडे, आशीष भावे, राजा बाबा, सूरज ठाकूर, सचिन यादव, सिद्धांशु बैनर्जी, संदीप साहू, मनीष बघेल, कल्पना रात्रे, संजीव यादव आदि उपस्थित थे।