
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आवासीय परिसर पिछले 8सालों से आकार ले रहे हैं लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे थे वहीं अब अधिकारियों की मेहनत और मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देने से अब ग्राहक हाउसिंग बोर्ड के आवासों की ओर आकर्षित होने लगे हैं ।पिछले सालों में गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने भी काफी कोशिश की है कि सरकार के आवास योजना का लाभ आम जनता तक पहुंच सके जिसमें काफी हद तक वे कामयाब भी हुए हैं और अब स्थिति यह है कि घरों को लेने होड़ लगी हुई है जबकि भूपेंद्र सवन्नी के पहले गृह निर्माण मंडल के घरों को कोई हाथ नही लगा रहा था बहरहाल बिलासपुर का अभिलाषा परिसर मंगला चिल्हाटी जैसे कई प्रोजेक्ट अब सफलता की ओर अग्रसर है जिससे आने वाले समय में घरो की मांग और भी बढ़ने की संभावना है।